- लक्सर में भारी वाहनों के लिए तैयार हुआ टाइम निर्धारित
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर में इन दिनों अवैध खनन वाहनों से हुई आधा दर्जन से अधिक दुर्घनाओं के मामलों में किसानों के बाद भाजपा नेता प्रमोद खरी ने लक्सर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन का टाइम निर्धारित किया जाए, ताकि क्षेत्र में वाहन दुर्घटना पर अंकुश लग सके।
आपको बता दें कि चार दिन पूर्व भोगपुर के ठंडाभगमल में खनन वाहन से तीन जाने चले जाने के बाद शेरपुर में सड़क हादसे में भी दो लोगो ने अपनी जिंदगी गंवा दी हैं, जिसके बाद लक्सर टायर फैक्ट्री के पास आरबीएम से भरे कन्टेनर ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया था, जिससे तीनो की जान चली गई, जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस प्रसाशन के खिलाफ लोगों मे आक्रोश देखने को मिला था।
वहीं लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम ने बताया कि बड़े वाहनों के आवागमन पर टाइम टेबल तैयार किया गया है, जिसको आरटीओ व पुलिस के साथ सख्ती से लागू किया जाएगा।।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें