- श्रीनगर गढ़वाल में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं में मारपीट,
- पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
- वाहन ओवरटेक विवाद ने लिया हिंसक रूप, श्रीनगर में तनावपूर्ण माहौल
श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में हरियाणा से आए पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच वाहन ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हाथापाई में बदल गया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरियाणा से आए पर्यटक गलत दिशा से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार स्थानीय युवाओं ने इसका विरोध किया। विरोध करते ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे भीड़ बढ़ती चली गई।
घटना के बाद मामला श्रीनगर कोतवाली पहुंचा, जहां पहले से मौजूद आक्रोशित भीड़ ने पर्यटकों का विरोध शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
श्रीनगर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामला फिलहाल विचाराधीन है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले अल्मोड़ा के मॉल रोड क्षेत्र में भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद सामने आया था। हरियाणा नंबर की कार में सवार तीन लोगों ने चलती गाड़ी से सड़क पर कूड़ा फेंक दिया था।
स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर कार में सवार दो महिलाओं ने उल्टा स्थानीय लोगों से बहस शुरू कर दी और एक युवक के साथ धक्का-मुक्की का आरोप भी सामने आया। मामला बिगड़ता देख चालक ने किसी तरह महिलाओं को कार में बैठाकर वहां से निकल गया।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है।
