देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां परिवहन विभाग (Transport Department) में धारा-27 के तहत तबादले किए गए हैं, इस संबंध में परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्याँकी ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार परिवहन विभाग के अंतर्गत ‘प्रधान सहायक संवर्ग व सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) में तैनात कर्मिकों का स्थानान्तरण किया गया है।
उक्त स्थानान्तरित कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है, कि वे अविलम्ब न करते हुए अपने नवीन तैनाती स्थल कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें।
देखें आदेश :-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें