उत्तराखंड

“अखिल भारतीय वन शहीदी दिवस” के अवसर पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा शहीद वन कर्मियों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजली : विनोद कुमार (HOFF)

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

प्रमुख वन सरंक्षक (HOFF) विनोद कुमार ने उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में “अखिल भारतीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदी स्मारक स्थल, 05 अन्सारी रोड़, देहरादून में शहीद वन कर्मियों को जिन्होने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण में अपने प्राणों की आहुति दी है, उन शहीद वन कर्मियों की याद एवं स पाम्मान में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान शहीद वन कर्मियों को याद करते हुए समस्त उपस्थित वन परिवार के सदस्यों के द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात प्रमुख वन सरंक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड सहित उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा शहीद वन कर्मियों की याद में श्रद्धांजली/श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

प्रमुख वन सरंक्षक ( HoFF), उत्तराखण्ड के द्वारा वानिकी, वन्यजीव संरक्षण तथा वनाग्नि नियन्त्रण में अपने प्राणों को बलिदान देने वाले वन शहीदों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये उपस्थित सहायक वन कर्मचारी संरगठन के उपाध्यक्ष रमेश दत्त कोठियाल, उप वन क्षेत्राधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संगठन से धीरज रावत, वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा वन शहीदों को याद करते हुए विभिन्न घटनाओं से सभा को अवगत कराते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में ज्योत्सना सितलिंग, प्रमुख वन सरंक्षक, वन पंचायत, समीर सिन्हा, प्रमुख वन सरंक्षक, वन्यजीव, विजय कुमार, प्रमुख वन संरक्षक, कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजनायें, बी०पी० गुप्ता, अपर प्रमुख वन संरक्षक, प्रशासन, सुशान्त पटनायक, मुख्य वन संरक्षक, गढवाल, पंकज कुमार, वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त, राजीव धीमान, वन संरक्षक, शिवालिक वृत्त, नीतीश मणि त्रिपाठी, उप वन संरक्षक, देहरादून वन प्रभाग, देहरादून, स्वप्नील, उप वन संरक्षक, वन विभाग के विभिन्न संगठनों के सदस्य तथा देहरादून के अर्न्तगत वन परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून वन प्रभाग, देहरादून के दिशा-निर्देश में सतविन्दर पाल सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, युनिट (भवन), रेंज देहरादून के द्वारा सम्पादित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जितेन्द्र गुसांई, वन क्षेत्राधिकारी झाझरा रेंज, देहरादून के द्वारा किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top