दर्दनाक हादसा : लक्सर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी टायर फैक्ट्री के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है, कि एक ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे तीनों की ही मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और पथराव भी किया। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ जमा है, और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक तीनों लोगों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल मामला संवेदनशील बना हुआ है, क्योंकि गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया और कई वाहनों पर पथराव भी किया।
जानकारी के मुताबिक मृतक तीनो लोग लक्षण क्षेत्र के ही निवासी हैं, जिनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लक्सर कोतवाली क्षेत्र में यह तीसरा हादसा है, जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें