activists-of-hindu-organization-surrounded-the-police-post
- पुलिस चौकी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठे! लड़की की बरामदगी को लेकर जमकर कर रहे नारेबाजी
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर में बीती भोगपुर से एक गैर समुदाय का युवक एक हिंदू समुदाय के लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद गैर समुदाय के लोगों द्वारा लड़की के परिजनों को कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला भी सामने आया था।
मामले का पता जैसे ही विश्व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को चला तो मामले में नया मोड़ आ गया और कार्यकर्ता भोगपुर पहुंचे इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई और पुलिस हरकत में आई।
लक्सर पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं से 24 घंटे का वक्त मांगा था लेकिन वक्त गुजर जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए और आज भिककम्पुर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए।
हिंदू जागरण मंच व विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस चौकी भिककम्पुर के सामने धरने पर बैठे हुए हैं, मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर ने धरने पर बैठें कार्यकताओ को 12 घण्टे में युवती को बरामद करने का अस्वासन दिया है।
वहीं बजरंग दल के जिला सयोंजक जिवेंद्र तोमर व सूर्यकांत बजरंगी ने कहा कि 12 घण्टे में लड़की बरामद नही हुई तो बाडिटिप गांव में हिन्दू महापंचायत करेगे ओर फिर लक्सर हरिद्वार हाईवे को जाम करने की चेतावनी भी दी गई।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें