*डोईवाला : बीएसएफ का पहला महिला प्रहरी पर्वतारोही दल माउंट मुकुंट के लिए रवाना*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बीएसएफ का पहला महिला प्रहरी प्रवतारोही दल माउंट मुकुंट (23,392 फीट) के लिए रवाना हो गया है। शनिवार को डोईवाला स्थित बीएसएफ एडवेंचर एंड एडवांस्ड प्रशिक्षण संस्था के कमांडेड महेश कुमार नेगी व कमान अधिकारी मनोज पेनुली के साथ भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रबंधक ने दल को झंडा दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दे की माउंट मुकुंद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। इस दल में बीएसएफ की 12 महिला प्रहरी भाग ले रही है। जिनका नेतृत्व महिला प्रहरी सरस्वती लामा कर रही है। दल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के संदेश को प्रसारित करना है।
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस अभियान के दौरान टीम के सदस्य 19,000 फीट से लेकर 23,392 फीट की ऊंचाई वाले शिविरों में कचरा एकत्र करेंगी। इस कचरे को सड़क तक लेकर आयेंगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भारतीय स्टेट बैंक प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी निभा रहा है।
बीएसएफ के पर्वतारोहण का गौरवशाली इतिहास रहा है इस दल के पास एक पद्मश्री और तीन राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी है। बीएसएफ दल ने वर्ष 2006 और 2018 में दो बार माउंट एवरेस्ट, 2008 में कंचनजंगा, 2021 में माउंट लोत्से, 2023 में माउंट मनास्लू के अलावा हिमालय की 45 अन्य चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।
 
 
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें


 
																								
 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									