हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
हरिद्वार से गंगा जल भरने आ रहे कांवड़िए को श्यामपुर कांगड़ी में वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब बड़ा नंगला अमरोहा से प्रकाश अपने साथी सुधीर और एक अन्य के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा जल भरने आ रहे थे, तभी श्यामपुर कांगड़ी के पास वह अपनी मोटरसाइकिल साइड में खड़ी कर आराम करने लगा।
इसी बीच पीछे से आई मैक्स वाहन ने प्रकाश को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक मौके से ही फरार हो गया। कांवडियों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें