ऊधमसिंह नगर
रिपोर्ट भगवान सिंह
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी।
एक युवक ने फ़ोन पर दी परिवार समेत मारने की धमकी ।
दस से अधिक बार फ़ोन कॉल किए ।
आरोपी ने कॉल पर अपना नाम संजय ठाकुर बताया।
पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग के आधार पर सन्नी सिंह नामक युवक को हिरासत में लिया।
युवक को सायको बताया जा रहा है।
अपडेट जारी……..
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें