हल्द्वानी के लाल जतिन जोशी का उत्तराखंड बोर्ड में बजा डंका! 99.20% अंकों से हाईस्कूल किया टॉप, बहन ने भी इंटर में गाड़े झंडे!
नीरज पाल।
हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के नतीजों ने जैसे ही दस्तक दी, हल्द्वानी शहर खुशी से झूम उठा! वजह? शहर के होनहार सपूत जतिन जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में पूरे उत्तराखंड में टॉप करके हल्द्वानी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है। कुसुमखेड़ा स्थित हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के इस प्रतिभाशाली छात्र ने 99.20% अंकों का पहाड़ खड़ा कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
जैसे ही ये खबर फैली, जतिन के घर से लेकर स्कूल और पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया। माता-पिता और गुरुजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। जतिन ने अपनी इस शानदार कामयाबी का राज़ खोलते हुए बताया कि रोज़ाना की पढ़ाई, अटूट आत्मविश्वास और शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन ने उन्हें इस शिखर तक पहुंचाया।
डबल धमाका, बहन भी निकली अव्वल!
खुशी यहीं नहीं थमी! जतिन की बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वीं रैंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र की शान दोगुनी कर दी है। एक ही घर से दो-दो होनहारों की इस ज़बरदस्त सफलता ने साबित कर दिया है कि हल्द्वानी प्रतिभाओं की खान है।
विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय निवासियों ने इन दोनों भाई-बहन को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ढेरों बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं का तांता लग गया। वाकई, जतिन और उसकी बहन ने हल्द्वानी का परचम ज़बरदस्त तरीके से लहरा दिया है!


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें