उत्तराखंड

अक्षय तृतीया पर सलुड डूंगरा में गूंजा “रम्माण उत्सव, ढोल-दमाउं की थाप पर सजी लोकसंस्कृति

सलुड डूंगरा गांव में विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण आयोजित

ज्योतिर्मठ। ज्योतिर्मठ क्षेत्र के सलुड डूंगरा गांव में लोक संस्कृति परंपरा का कुंभ विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेला आयोजित किया गया।
ज्योतिर्मठ प्रखंड के सलूड डुंगरा की 500 वर्ष पुरानी रम्माण विरासत का सजीव मंचन आज अक्षय तृतीया पर्व पर ज्योतिर्मठ क्षेत्र के विश्व सांस्कृतिक धरोहर “रम्माण”लोक सांस्कृतिक विरासत उत्सव का आगाज मेजबान गांव सलूड डूंगरा में बड़े ही धूम धाम से हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

पैन खंडा छेत्र की प्राचीन मौखोटा शैली और भलदा परम्परा और उत्तराखंड की लोक कला संस्कृति को आज भी जीवंत बनाए हुए “रम्माण उत्सव” भूमियाल चौक सलूड डुंगरा गांव में श्री राम कथा को जागर शैली में नृत्य नाटिका के माध्यम से सजीव मंचन वाला यह विश्व सांस्कृतिक विरासत लोक संस्कृती को संजोने वाला उत्सव ढोल दमों की थाप और रण सिंघे बाजा भोंकारे की गूंज के साथ शुरू हो गया है, जो आज रात परंपरा अनुसार भूम्याल मंदिर क्षेत्रपाल देवता के परिसर में 18 मुखौटा की विशेष पूजा अर्चना के साथ भूमियाल देवता द्वारा सभी ग्राम वासियों को सुख समृद्धि और खुशहाली के आशीष देने के साथ सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

अपनी अमूर्त लोक संस्कृति और परम्परा के चलते यूनेस्को की यह विश्व सांस्कृतिक धरोहर आज देश विदेश तक हर एक व्यक्ति के दिलों में रच बस गई है,इस ऐतिहासिक पौराणिक सांस्कृतिक “रम्माण”को जीवंत रखने के प्रयासों से ही वर्ष 2009 में इसे यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक विरासत का दर्जा मिला है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top