उत्तराखंड

Uk Bord Result Declared : 10th और 12th का रिजल्ट घोषित।

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया। छात्र-छात्राएं अब अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, रिजल्ट Parvatjan पोर्टल और अन्य रिजल्ट वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।

हाईस्कूल में कमल और इंटरमीडिएट में अनुष्का ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें 👉  केशव मित्तल ने लहराया सफलता का परचम, जेई मेन्स में देहरादून टॉपर

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर के कमल ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्यभर में टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुष्का ने सर्वाधिक अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा में कुल 1,13,690 और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 1,09,713 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। प्रदेशभर में लगभग 3500 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्र अपने स्कूल पोर्टल से भी परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मातम में बदलीं शादी की खुशियां! चमोली में भीषण सड़क हादसा! गहरी खाई में वाहन गिरने से 5 की मौत।

बिना इंटरनेट रिजल्ट चेक करने की सुविधा

रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से साइट क्रैश हो सकती है। ऐसे में, छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड ने SMS सेवा उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से छात्र सीधे अपने मोबाइल पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूजा के बाद जल भरने गई थी नदी किनारे, पैर फिसलते ही लहरों में समा गई 19 वर्षीय राधिका। सर्च ऑपरेशन जारी

स्कूल आईडी से रिजल्ट देखने की सुविधा

बोर्ड ने स्कूलों को एक पोर्टल भी उपलब्ध कराया है, जहां स्कूल आईडी के माध्यम से सभी छात्रों का रिजल्ट देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के लगभग आधे घंटे के भीतर यह डेटा स्कूल लॉगिन पर उपलब्ध हो जाएगा।

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top