- उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ता धरने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड में धरने में रहे मौजूद।
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर के तहसील प्रांगण में आज उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इस धरने में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने में शामिल होने उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड पर पहुंचे।
गुलशन रोड को इस धरने में लक्सर तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया। गुलशन रोड ने प्रशासन के सामने 10 सूत्रीय मांग पत्र रखा।
जैसे मुख्यतः उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों के बिजली के बिल माफ करना व किसानों को सिंचाई के लिए बिजली निःशुल्क देना। ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का आंकलन कराकर मुुआवजा देना रहा।
कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड हरिद्वार सांसद पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद को आप लोगों ने दो बार ढाई लाख वोटों से जीता कर भेजा है, लेकिन उसने क्षेत्र की जनता की अनदेखी की है। पिछले 10 सालों में हरिद्वार सांसद बताएं कि उनके नाम कौन सी बड़ी उपलब्धि है।
बाइट : – चंद्रशेखर वशिष्ठ तहसीलदार, लक्सर
उन्होंने हरिद्वार में कोई एम्स जैसा बड़ा अस्पताल बनाया हो या कोई यूनीवर्सिटी बनाई हो, या फिर कोई जीटी रोड बनाया हो। कोई कंपनी लगवाई हो। सांसद के नाम पिछले 10 सालों में कोई भी बड़ी उपलब्धि नहीं है।
हरिद्वार की जनता यह नहीं जानती दिल्ली में उनका घर कहां है, हरिद्वार में उनका घर कहां है, जब हम यही नहीं जानते कि उनका घर कहां है, तो वह हमारा काम क्यों करेंगे।
गुलशन रोड विधायकों पर भी जमकर बरसे! उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो विधायकों की तनख्वाह तो बढ़ा रही है, लेकिन किसानों की ओर कोई नहीं देख रहा है, यह कैसी समाज सेवा है जो ₹500000 प्रति माह वेतन लेकर की जाती है। समाज सेवा तो निशुल्क की जाती है।
समाज सेवा तब कहीं जाएगी जब विधायक अपना वेतन बंद कर दें और विधायक निधि से मिलने वाले 45% कमीशन को भी बंद कर दें, और जनता की सेवा करें। तब वह अपने आप को जनप्रतिनिधि कहने के लायक होंगे। अभी वह जनप्रतिनिधि नहीं है बल्कि सरकारी कर्मचारी हैं
विधायकों को सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि सरकारी दलाल कहना सही होगा। इसे समाज सेवा नहीं कहा जा सकता और मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह आपने एकता का परिचय देकर उन्हें सांसद बनाया था। इसी तरह इस बार एकता का परिचय देकर उन्हें हराने का काम करें और उन्हें वहां भेज दें जहां के वह रहने वाले हैं।
गुलशन रोड ने अपना 2 सूत्रीय मांग पत्र लक्सर तहसीलदार शेखर वशिष्ठ को सौंपा। तहसीलदार शेखर वशिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड किसान मोर्चा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसे जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक भिजवाया जाएगा।
लक्सर में धूमधाम से मनाया गया नूतन वर्ष :-
लक्सर में हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आज नूतन वर्ष विक्रमी संवत 2080 को धूमधाम से मनाया कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए गए।
इन लोगो ने बताया कि जब परम पिता ब्रह्मा जी ने सृष्टि रचना की तो सृष्टि का पहला दिन वृष प्रतिपदा का था जो चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था।
महर्षि दयानंद जी का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था जिसकी दृष्टि से आज का दिन बहुत ही पवित्र दिन है और आज का दिन हिंदू विक्रम संवत के रूप में मनाया जाता है इस बार विक्रमी संवत 2080 का शुभारंभ है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें