देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड में उप निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। जिसमें 19 को मतदान व 21 को मतगणना होगी।
उप सचिव हिमाली जोशी पेटवाल के अनुसार भारत का संविधान अनुच्छेद 243 तथा उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) अनुकूलन एवं उपान्तरमा आदेश के अधीन प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए चन्द्रशेखर भट, राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखण्ड, शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद, व ऊधमसिंहनगर की नगर पंचायत केलाखेड़ा के अध्यक्ष पद (अनारक्षित) एवं नगर पंचायत, शक्तिगढ़ के अध्यक्ष पद (अनारक्षित) के रिक्त पद पर, कोविड-19 संबंधी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईड लाईन्स का अनुपालन कराते हुए, उप निर्वाचन निम्नलिखित पिर्निदिष्ट समय सारिणी के अनुसार मतपत्रों (गूढशलाका) द्वारा कराये जाने के निर्देश देता है।
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (ना०नि०) ऊधमसिंह नगर संबंधित नगर पंचायतों के रिक्त स्थानों व पदों पर उप निर्वाचन हेतु निर्धारित किये गये आरक्षण का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर सूचना 27 जारी करेंगे और उसकी प्रति सरकारी गजट में प्रकाशन के लिए प्रेषित करेंगे तथा राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड को तत्काल सूचना अधित करगे। ‘जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर द्वारा इस निर्वाचन कार्यक्रम का स्थानीय समाचार पत्रों माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा संबंधित नगर पंचायत में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी।
नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने नाम निर्देशन पत्रों की जांच, नाम वापसी निर्वाचन प्रतीक आवंटन एवं मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित निर्वाचन अधिकारियों (रिटर्निग आफिसर्स) / सहायक निर्वाचन अधिकारिया (असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर्स) द्वारा सम्बन्धित नगर पंचायत मुख्यालय पर अथवा जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (ना०नि०) द्वारा एतदर्थ निर्धारित स्थान पर की जायेगी।
देखें लिस्ट :-


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें