तीन इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट
देहरादून। जिले में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने तीन इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टरों के तबादले का बड़ा फैसला लिया है। इससे पुलिस व्यवस्था में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
ये हुए बड़े बदलाव :-
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को पुलिस कार्यालय स्थित चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है।
अब तक चुनाव सेल संभाल रहे इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को पटेलनगर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह राणा को ऋषिकेश कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
दो सब-इंस्पेक्टरों का भी हुआ तबादला
राजपुर थानाध्यक्ष एसआई पीडी भट्ट को सेलाकुई भेजा गया है।
सेलाकुई थानाध्यक्ष एसआई शेंकी कुमार को राजपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
देहरादून पुलिस विभाग के इस फेरबदल को आगामी चुनावों और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शहर में कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
देखिए पूरी लिस्ट :-


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें