देहरादून : उत्तराखंड में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका पता आज कुछ समय में चल जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2022 के लिए मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी।
राज्य में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। कुछ एक्जिट पोल में भाजपा या कांग्रेस को उत्तराखंड में बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है लेकिन ज्यादातर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर या त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की है।
ऐसे परिदृश्य में सरकार बनाने में निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जैसे क्षेत्रीय दलों से विजयी प्रत्याशियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। प्रदेश की कम से कम 40-45 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है जबकि 25-30 अन्य सीटों पर क्षेत्रीय दल मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। इस बार भाजपा के करीब 13 बागी और कांग्रेस के छह बागी चुनाव मैदान में थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें