- कांवड़ मेले के दौरान गांजा तस्करी करते यू0पी0 के 02 तस्कर दबोचे
- कांवड़ मेले में माल बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के मंसूबों पर हरिद्वार पुलिस ने फेरा पानी
- 25 किलो गांजा बरामद, तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान नशा तस्करी पर लगातार कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान:
यह सफलता एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद कांवड़ मेले के दौरान नशा तस्करी पर रोक लगाना है।
कांवड़ियों को बनाना था शिकार:
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल प्रताप सिंह और लोकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी कांवड़ियों की भीड़ का फायदा उठाकर भारी मात्रा में गांजा बेचना चाहते थे।
ज्वालापुर पुलिस ने किया सफल ऑपरेशन:
ज्वालापुर पुलिस को इन तस्करों की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सराय रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास नाका लगाया। नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्विफ्ट कार समेत 25 किलो गांजे के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी:
- राहुल प्रताप सिंह, पुत्र तेजन्द्र पाल सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट उरला, थाना आवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश
- लोकेश कुमार शर्मा, पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा, निवासी कस्बा झालू, थाना हल्दौर, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें