- तमंचे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट लक्सर/जोनी चौधरी
अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लक्सर पुलिस द्वारा लगातार ठोस कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेश और लक्सर उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल के निर्देश पर लक्सर पुलिस द्वारा लगातार अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई कर रही है।
लक्सर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम का गठन किया, व गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 6 तारीख की रात्रि में मुखबिर की सूचना को किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे अभियुक्त समीर पुत्र नूरअली निवासी-सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वारको बेगल पुल लक्सर को 315 बोर के अवैध तमंचे व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
लक्सर पुलिस ने समीर पुत्र नूरअली निवासी-सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अभियुक्त से पुलिस ने 1 अदद तमंचा, 315 बोर मय, व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस टीम में उ०नि० मनोज नौटियाल, कानि० अजीत तोमर शामिल थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें