मसूरी/ इंफो उत्तराखंड
स्वाधीनता अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय लण्ढौर मसूरी में 75 वें स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रभातफेरी पर्यन्त ध्वजारोहण किया गया तथा अनेक देश भक्ति कार्यक्रमों के साथ साथ संस्कृत के भी कार्य क्रमों को प्रस्तुत किया गया।
इसी मध्य रोटरी क्लब मसूरी द्वारा छात्रों को शिक्षण सामग्री व मिष्ठान वितरित किया गया….. इस उपलक्ष्य में रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, सचिव रोटरी एवं प्रधान श्रीसनातनधर्म सभा दीपक अग्रवाल, रणवीर सिंह पूर्व जिला गवरनर रोटरी, महाविद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष उपेन्द्र पंवार, महाविद्यालय प्रधानाचार्य ब्रजेश सयाना, शिक्षिका मिनाक्षी शकुन्तला गीता रावत एवं शिक्षक प्रवीण बंधानी, कपिल उनियाल, महेश तिवाड़ी, परिचारिका चमनदेई व छात्र उपस्थित रहें …।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें