उत्तराखंड

“एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में वैदिक साहित्य पर छह दिवसीय व्याख्यान माला का भव्य शुभारंभ”

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में वैदिक साहित्य पर व्याख्यान माला का भव्य शुभारंभ

प्रथम दिवस पर वैदिक ज्ञान और विज्ञान के गहरे सरोकारों पर हुआ विचार मंथन

हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी के इतिहास विभाग की ओर से सोमवार को बीए, बीएससी और बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए वैदिक साहित्य पर आधारित व्याख्यान माला का शुभारंभ हुआ। यह व्याख्यान माला 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें विद्यार्थियों को वैदिक ज्ञान की गहराइयों से रूबरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : गन दिखा कर बने थे हीरो, दून पुलिस ने बना दिया जीरो! तीनों दबंग गिरफ्तार

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी ने किया। प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. गिरधर गोपाल शर्मा ने ‘वेदों में अग्नि, जल तथा विज्ञान की अवधारणाओं’ पर व्यापक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वैदिक साहित्य में अग्नि और जल को जीवन व प्रकृति का मूल आधार माना गया है और कैसे इनसे जुड़े सात रंग आज भी विज्ञान और समाज में गहरे अर्थ रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पत्नी के साथ बर्बरता पर महिला आयोग सख्त, पुलिस को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

प्रो. शर्मा ने वेदों में औषधीय पौधों के महत्व, पूजा पद्धतियों की वैज्ञानिकता और वैदिक ज्योतिष की मानव जीवन पर स्थायी प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने रसायन और कला क्षेत्र में वैदिक ज्ञान के अनुप्रयोगों को भी सरल भाषा में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में ऑफलाइन माध्यम से 160 और ऑनलाइन माध्यम से 40 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। मंच संचालन डॉ. ज्योति टम्टा ने किया, जिनकी सधी हुई शैली ने आयोजन को प्रभावी बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र टूटा, 8 अप्रैल को करेंगे शिक्षा मंत्री आवास कूच!

इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश टम्टा के साथ डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विमला देवी, डॉ. महिपाल सिंह कुटियाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. देवेश सिंह गार्बियल, डॉ. प्रतिभा शाह और डॉ. विजयलक्ष्मी सहित तकनीकी सहायक आशीष कुमार भी उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने व्याख्यान माला को विद्यार्थियों के वैदिक ज्ञान से जुड़ने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया और सभी छात्र-छात्राओं से इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top