Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक और सुनहरा पल! युवा पहलवान अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस खेलों में अपने पदकों की संख्या छह कर दी है।
अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 57 किलो भार वर्ग में उन्होंने पुअर्टो रिको के डारियान टोई कूज को 13-5 से हराया। अमन के करियर का सबसे बड़ा और भारत का इन खेलों का छठा पदक है।
शुरुआत में एक अंक गंवाने के बाद अमन ने शानदार वापसी की और मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखा और कूज को कोई मौका नहीं दिया। अमन काफी फुर्तीले दिखे और अपने हर दांव से अंक बटोरे।
अमन ने अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को तकनीकी श्रेष्ठता से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
सेमीफाइनल में वह जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से हार गए थे। उन्होंने उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर आसानी से हराया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें