उत्तराखंड

Breaking : पुलिस अधीक्षक द्वारा किया थाना बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया थाना बहादराबाद का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज दिनांक-03.03.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थाना बहादराबाद का *वार्षिक निरीक्षण* किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है –

1- निरीक्षण सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन

महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना हाजा पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लहा तथा दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया, जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया । अधिकारी/कर्मचारी गणों को अपनी उपस्थिति में वेपन हैंडलिंग कराई गयी व हैंडलिंग तथा शस्त्रों की साफ सफाई संबंधी आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।

2- निरीक्षण थाना भवन, बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात-

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोज़र

तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर/भवन/बैरिक/मैस का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। मालखाने का निरीक्षण किया गया जिसमें मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा माल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

3-माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण-

महोदय द्वारा थाना हाजा पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस , कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गया l मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया के जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया । मालो के रखरखाव हेतु मालखाना को पुरष्कृत करने की घोषणा की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल क्षेत्र के किसानों को सरकार करेगी हरसम्भव मदद : गणेश जोशी

4.थाना हाजा के कार्यालय/कंप्यूटर कक्ष तथा CCTNS ‘cas’ सॉफ्टवेयर निरीक्षण

महोदय द्वारा थाना कार्यालय , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस CAS सॉफ्टवेयर के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सीएम पोर्टल अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समय सीमा के अंदर संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया ।

5- निरीक्षण थाना अभिलेख

महोदय द्वारा थाना हाजा पर उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया । अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा : हरीश रावत

महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात मा० न्यायालय व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया।

महौदय द्वारा थाने में कार्यरत 15 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया व पद्दोन्नत पाने पर ASI के कंधों पर 2 स्टार लगाए।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top