दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल मुठभेड़ में शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर
चमोली/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में चमोली जिले का वीर जवान रुचिन सिंह रावत शहीद हो गए। वहीं इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ मल्ली गांव निवासी वीर जवान रुचिन जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए।
रूचिन के शहीद होने की खबर सूचना मिलते ही कुनीगाड़ सहित पूरे गैरसैंण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
बता दूं कि शहीद जवान रुचिन अपने पीछे दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी और एक चार साल के बेटे को अकेला छोड़ कर चले गए हैं।
शहीद के भाई ने बताया कि रुचिन काफी हंसमुख स्वभाव का था। वे जब भी छुट्टी पर गांव में आते थे तो सामाजिक कार्यों में खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
रुचिन रावत (30) 2009-10 में सेना में भर्ती हुए थे। रुचिन के चाचा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहीद की पत्नी और बेटा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ही रहते हैं। उसकी पत्नी ने ही गैरसैंण में अपने माता-पिता को पति के शहीद होने की सूचना दी।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर जताया गहरा दुःख :-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल, चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूत को मेरा शत-शत नमन
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें