कीर्तिनगर/इंफो उत्तराखंड
मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पौधारोपण के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली, उन्होंने कहा कि संगठन के कामों के साथ-साथ प्रत्येक बूथ स्थल पर कार्यकर्ता पौधारोपण करें, कहा है कि जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन हो रही है, उसके रोकथाम के लिए हमें परंपरागत पौधारोपण विधि अपनाने की जरूरत है।
कहा कि जलवायु को संतुलन बनाने के लिए सभी लोगों को अपने अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता से अपील है कि बढ़-चढ़कर हरेला पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, नरेंद्र कुँवर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष परमवीर पँवार, रणजीत जाखी, शैलेश मालासी, पंकज उनियाल, विकास दुमागा, दिनेश, मनीष दगवान व मुकेश भट्ट आदि मौजूद थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें