उत्तराखंड

बड़ी खबर : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय लोगों को होली की दी शुभकामनाएं। पढ़े आदेश

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के लोगों को दी होली की शुभकामनाएं।

रंगों का त्योहार मना रहे मेरे सभी भारतीय ऑस्ट्रेलियाई मित्रों को नमस्ते।

ऑस्ट्रेलिया कई विविध धर्मों के लोगों का घर है, जो अपने विश्वासों से बहुत ताकत और विश्वास प्राप्त करते हैं।

हम पृथ्वी पर सबसे सफल बहुसांस्कृतिक और बहु-विश्वास वाले राष्ट्र हैं-एक ऐसा प्रकाशस्तंभ जो दर्शाता है कि उदार, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक लोगों का क्या मतलब है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दो दिन में बिके 4060 नामांकन फार्म, 1068 ने ठोकी ताल

यह होली के लिए विशेष रूप से ऐसा है – भारतीयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जीवंत घटनाओं में से एक

ऑस्ट्रेलियाई। रंगों का यह प्राचीन त्योहार लोगों को एक खुशी के लिए इकट्ठा करता है

उत्सव

यह भी पढ़ें 👉  गजब : भू-माफियाओं ने बेच डाली सड़क, 14 साल बाद खुला फर्जीवाड़ा! अब हुआ मुकदमा दर्ज।

इस साल होली और भी मायने रखती है। जैसे ही हम एक दूसरे महामारी वर्ष के अंत तक पहुँचते हैं। हम उन कई चीजों के लिए आभारी हो सकते हैं जिन्होंने हमें हमारे परिवार, हमारे समुदाय और हमारे विश्वास को बनाए रखा है।

आपके द्वारा दिखाए गए प्यार और देखभाल के लिए मैं भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं। न केवल आपके अपने परिवारों के लिए, बल्कि सभी आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए। अब, इतने लंबे समय तक अलग रहने के बाद, ये उत्सव हमें एकता की भावना में एक साथ लाते हैं

यह भी पढ़ें 👉  गुमाल गांव से जिला पंचायत की प्रत्याशी कविता डबराल नें किया नामांकन, कहा क्षेत्र का विकास हैं प्राथमिकता

और दोस्ती, और भविष्य के लिए प्रेरक आशा।

होली की शुभ कामनाएं!

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top