लक्सर/इंफो उत्तराखंड
आज दिनांक 04- 03 -23 को लक्सर पुलिस द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही करते हुए चौकी भिक्कमपुर एवं सुल्तानपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बुग्गीयों एवं 02 डम्पर को अवैध खनन व ओवरलोड मे सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है
पुलिस टीम
1 उ0 नि0 अशोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
2 उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
3 का0 अजीत तोमर
4 का 0 अनिल चौहान
5 का 0 सुधीर
6 का0 जगत
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें