उत्तराखंड

बड़ी खबर : हरिद्वार में बढ़ रहा नशीली दवाइयों का कारोबार, अधिकारी बने अनजान

  • हरिद्वार जनपद में बढ़ रहा नशीली दवाइयों का कारोबार, अधिकारी बने अनजान
  • कार्यवाही कम फोटो ज्यादा, नशीली दवाइयों पर कब लगेगा प्रतिबंध

रिपोर्ट/अमित बालियान

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में नशीली दवाइयों का कारोबार बढ़ रहा है अधिकारी जानकर अनजान बने हुए। सूत्रों ने बताया है हरिद्वार जनपद में बड़े स्तर पर प्रतिबंद दवाइयों का कारोबार भलीभांति फल फूल रहा है। अधिकारी फोटो तक सीमित हो गये है। सूत्रों ने बताया है की हरिद्वार जनपद में खुलेआम नशीली दवाइयां मैडीकल स्टारों पर बिक रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

जनपद में नशीली दवाइयों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों ने बताया है की नशीली दवाइयों के कारोबार करने वालों के तार उपर तक जुड़े हो सकते है। जो भी अधिकारी हरिद्वार जनपद में नियुक्त है कार्यवाही कम और फोटो ज्यादा खिंचवाते है।

सूत्रों ने बताया है की हर जगहें मैडीकल स्टारों करने वालों ने एक कमेटी बना रखी है। जिसके अध्यक्ष का संबंध सीधे कार्यवाही करने वालें अधिकारी से होते है। आगे क्या होगा भगवान जाने पर जो भी लोग नव युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने पर लगे है उसका भगवान इलाज करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

सूत्रों ने बताया है की हरिद्वार में नियुक्त ड्रग अधिकारियों का ट्रांसफर ऐसे जगहें किया जाए जहाँ मैदानी क्षेत्र का अनुभव याद आ आये। सूत्रों ने बताया है की पैसा हर चीज नहीं होती है। सूत्रों ने बताया है युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वालें अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया है की अधिकारियों और नशीली दवाईंया को बेचने वालों की जांच की जाए। दूध का दूध और पानी का अपनी हो जायेगा।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top