- हरिद्वार जनपद में बढ़ रहा नशीली दवाइयों का कारोबार, अधिकारी बने अनजान
- कार्यवाही कम फोटो ज्यादा, नशीली दवाइयों पर कब लगेगा प्रतिबंध
रिपोर्ट/अमित बालियान
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में नशीली दवाइयों का कारोबार बढ़ रहा है अधिकारी जानकर अनजान बने हुए। सूत्रों ने बताया है हरिद्वार जनपद में बड़े स्तर पर प्रतिबंद दवाइयों का कारोबार भलीभांति फल फूल रहा है। अधिकारी फोटो तक सीमित हो गये है। सूत्रों ने बताया है की हरिद्वार जनपद में खुलेआम नशीली दवाइयां मैडीकल स्टारों पर बिक रही है।
जनपद में नशीली दवाइयों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों ने बताया है की नशीली दवाइयों के कारोबार करने वालों के तार उपर तक जुड़े हो सकते है। जो भी अधिकारी हरिद्वार जनपद में नियुक्त है कार्यवाही कम और फोटो ज्यादा खिंचवाते है।
सूत्रों ने बताया है की हर जगहें मैडीकल स्टारों करने वालों ने एक कमेटी बना रखी है। जिसके अध्यक्ष का संबंध सीधे कार्यवाही करने वालें अधिकारी से होते है। आगे क्या होगा भगवान जाने पर जो भी लोग नव युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने पर लगे है उसका भगवान इलाज करेगा।
सूत्रों ने बताया है की हरिद्वार में नियुक्त ड्रग अधिकारियों का ट्रांसफर ऐसे जगहें किया जाए जहाँ मैदानी क्षेत्र का अनुभव याद आ आये। सूत्रों ने बताया है की पैसा हर चीज नहीं होती है। सूत्रों ने बताया है युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वालें अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया है की अधिकारियों और नशीली दवाईंया को बेचने वालों की जांच की जाए। दूध का दूध और पानी का अपनी हो जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




