उत्तराखंड

भाजपा नहीं करती हैं सेना का सम्मान: डॉ जसविंदर सिंह गोगी

भाजपा नहीं करती हैं सेना का सम्मान: डॉ जसविंदर सिंह गोगी

भाजपा के द्वारा सदैव सेना का अपमान ही किया गया है २२ अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद देश की सुरक्षा के लिए, जो लोग शहीद हुए उनके बदले के लिए सेना ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया और आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया पूरा देश सेना के सामने नतमस्तक है पर भाजपा नेताओ के बेहूदे बयानों से जानता आक्रोशित है।

आज महानगर कांग्रेस द्वारा डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के क़ाबीना मंत्री के द्वारा हमारी शान सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की गई है उसके विरोध में भाजपा का पुतला दहन एश्ले हाल चौक पर किया गया जिसके भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनमानस भी शामिल था।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन कालनेमि": नकली बाबाओं की अब खैर नहीं, उत्तरकाशी पुलिस का सख्त एक्शन मोड

महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि एक तरफ़ भाजपा का मंत्री हमारी देश की बेटी को पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन बताता है और भाजपा के सब नेता खामोश बैठे हैं वही दूसरी तरफ़ तिरंगा शौर्य यात्रा निकालने का ढोंग रचती है भाजपा, ये भाजपा का दोहरा चरित्र है, देश की बेटी के लिए ऐसे बेहूदे बयान देते हैं और दूसरी तरफ़ महिला सम्मान की झूठी बाते करते हैं।

आज पूरा देश आक्रोशित है क्रोधित है पर मोदी जी खामोश है, अमित शाह चुप हैं इन दोनों की खामोशी बता रही है की ये दोनों इस बयान का समर्थन करते हैं। ये पहली घटना नहीं है जब भाजपा के द्वारा सेना का अपमान किया गया हो, २२ अप्रैल को पहलगाम में शहीद हुए मेजर नरवाल की विधवा के बारे में भी भाजपा ने अपशब्द कहे उसे देशद्रोही तक बोला तब भी भाजपा खामोश रही।

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar News : गंगा में बहा बिहार का भोला, जंजीर पकड़कर बचाई जान, SDRF और PAC के जवानों ने किया रेस्क्यू

उन्होंने कहा कि मोदी ने सेना की शहादत का अपमान किया है हमारी देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है आज दूसरे देशों की इतनी हिम्मत हो जाती है की वो हमारे देश की सेना के लिए युद्ध विराम की घोषणा करे ये हमारी संप्रभुता पर चोट है, राहुल जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस विषय पर स्पेशल सेशन बुलाने की माँग की पर सरकार उस पर भी चुप है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जो काम सरकार को करना चाहिए वो कदम उच्च न्यायालय ने उठाया और उस घिनौनी मानसिकता के व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है। भाजपा सिर्फ देश प्रेमी होने का दिखावा करती है उसे ना इस देश से ना देश की जानता के हितों से कोई सरोकार है भाजपा के लिए सिर्फ चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  हनोल में तारा जोशी फाउंडेशन की पहल: ग्रामीणों को मिला स्वरोजगार का नया अवसर

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत,प्रदेश महा मंत्री मनीष नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, आलोक मेहता, पार्षद अभिषेक तिवारी, मुकीम अहमद भूरा, मोनिका चौधरी, अर्जुन पासी,सुनील जैसवाल, जगदीश धीमन, राजकुमार जैसवाल, सूरज छेत्री, सावित्री थापा, राजेश पुंढिर ,गौरव शर्मा, वीरेंद्र पवार, शकील मंसूरी, इकराम प्रवीण भारद्वाज, शाहिद अहमद, सूरज छेत्री, आतिफ़ शेख,विजेंद्र चौहान, राजीव चौधरी, अमनदीप सिंह,मनीष गौनियाल,सुनील थपलियाल,विकास, एकराम एदाशी, उदवीर सिंह पवार, राज कुमार, संजय शर्मा, लकी राणा, राजेश सिंह, गोपाल सिंह, अरुण बलूनी, सौरभ शर्मा मंजू चौहान, दीपक, सुनीता, जगत सिंह, अशोक कुमार, अतुल, वरुण पासी, आदि मौजूद थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top