उत्तराखंड

Devbhoomi Uttarakhand University में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन की हुई शुरुआत, विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन में हुआ वैश्विक उच्च शिक्षा पर मंथन
  • देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में जुटे दुनियाभर से प्रतिनिधि

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की वैश्विक उपयोगिता को दर्शाने और विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन की शुरुआत हुयी, जिसमें विभिन्न देशों का प्रतिनिधि मंडल हिस्सा ले रहा है। सम्मेलन के पहले दिन भारतीय शिक्षा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए विचार मंथन किया गया।

सोमवार को मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन के उदघाटन अवसर पर 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया, जिसमें कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, दुबई, ईरान, इथोपिया, केन्या, बांग्लादेश, मॉरिशस, मेडागास्कर, लेबनान, तंजानिया, युगांडा सहित अन्य देशों के शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञ शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर :- साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, STF उत्तराखंड ने दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार

इस दौरान भारतीय उच्च शिक्षा के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उसके प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि वैश्विक गाँव की रूपरेखा को आधार बनाकर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा भारतीय उच्च शिक्षा को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने पर विचार मंथन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा विदेशी प्रतिनिधिमंडल को शैक्षणिक कार्यप्रणाली और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात शिक्षा विशषज्ञों ने विश्वविद्यालय का दौरा किया और विभिन्न स्कूलों में प्रदान की जाने वाली शिक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

इसके अलावा विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान छात्रों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसे प्रतिनिधि मंडल ने काफी सराहा। इस दौरान प्रश्नोत्तर राउंड भी हुआ, जिसमें उच्च शिक्षा के वैश्विक प्रचार प्रसार से सम्बंधित संशयों के समाधान तलाशे गए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने कहा कि विश्वस्तरीय मानकों पर आधारित भारतीय उच्च शिक्षा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ये सम्मेलन एक बेहतरीन अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

वहीं, कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि G20 की रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए आयोजित ये सम्मेलन विदेशी छात्रों के बीच भारतीय उच्च शिक्षा को पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।

सम्मेलन के दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, चीफ़ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, मुख्य संपर्क अधिकारी बीके कौल, डीन एकेडेमिक्स डॉ. एकता उपाध्याय, डीन एकेडेमिक्स डेवलपमेंट एंड इनोवेशन डॉ. संदीप शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top