देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं ताजा मामला राजधानी देहरादून का है, जहां लच्छीवाला में आज सुबह करीब 7:30 बजे बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
वहीं इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। और बस सीधे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई। गनीमत यह रही कि, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन कुछ लोगों को हल्कीं चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर देहरादून से पौड़ी जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लच्छीवाला के पास तेज रफ्तार बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे, जबकि बस भी यात्रियों से भरी थी। बस सवार लोगों का आरोप है कि, बस चालक ने शराब पी रखी थी और वह तेज रफ्तार से बस चला रहा था।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें