मसूरी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य में सड़क हादसे हो रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह से सड़क हादसों की बुरी खबरें सामने आ रही हैं।
लापरवाही और तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रही हैं। वहीं सड़क दुर्घटना की ताजी खबर मसूरी से सामने आई है। जहां हाथीपांव रोड पर बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई।
वहीं इस टक्कर के बाद कार सीधे खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें मसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक टूरिस्ट बस UK 07 PA- 1747 के आगे चल रही कार UK 07 T 9306 को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं बस की टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर कार से अपना नियंत्रण खो बैठा, और कार सीधे खाई में जा गिरी।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर मसूरी पुलिस व फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई, वहीं फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में उतकर घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य दो का इलाज मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है
घायलों की पहचान :-
खाई में गिरे 23 वर्षीय प्रतिभा पुत्री स्वर्गीय विष्णु निवासी दिल्ली, वहीं 24 वर्षीय पार्थ पोखरियाल पुत्र एसपी पोखरियाल निवासी छिंदुवाडला देहरादून और 27 वर्शीय सूरज पुत्र कुलदीप कुमार राणा निवासी पालमपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें