ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास पुल से एक कार नीचे खाई में जा गिरी, वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ ने तीनों को खाई से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक वैगन आर वाहन दिल्ली से बदरीनाथ जा रही थी, तभी गूलर पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गई। वहीं वाहन में एक पुरुष, और एक महिला एवं बच्चा सवार थे।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया।
एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया। वहीं ये घटना सुबह 5:30 के आसपास की बताई जा रही है। घायल दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घायलों के नाम
1- अमित, आयु 32 वर्ष, पुत्र रोहतास, निवासी अमर कॉलोनी, गोकुलपुरी, ईस्ट दिल्ली।
2- अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी अमित।
3- दिव्यांश, आयु 03 वर्ष पुत्र अमित।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें