बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से गुस्साए भाजयुमो के कार्यकर्ता।
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी टिप्पणी वाली वीडियो वायरल कर दिया जाने से गुस्साएं भारतीय जनता युवा मोर्चा रुड़की के पदाधिकारियों ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोतवाली के बाहर धरना देने पर बाध्य होंगे।
ज्ञात हो कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री सनातन धर्म के गुरु में अपनी अलग ही पहचान बनाएं हुए हैं। लक्सर कस्बे में भी उनके अनेक भक्तगण रहते हैं, जो कि बागेश्वर धाम में काफी आस्था रखते हैं।
लेकिन शुक्रवार फेसबुक पर एक दूसरे समुदाय के युवक द्वारा धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की फोटो के साथ फेसबुक पर एक भद्दी टिप्पणी की जाने वाली वीडियो वायरल कर दी। इसकी जानकारी जैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अक्षय पवार को हुई तो उनके नेतृत्व में मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
उनका कहना था कि भारत देश अनेक परंपरा वाला देश है। यहां पर सनातन धर्म के अनुयाई रहते हैं। वह अपने अपने धर्मों के हिसाब से पूजा पाठ भी करते हैं, उनका कहना था कि सनातन धर्म में अपनी अलग पहचान रखने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर टिप्पणी वाली पोस्ट वायरल किया जाना हिंदुओं के हितों पर कुठाराघात है, तथा उनकी धार्मिक भावनाओं को भी आघात पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग इस तरह की हरकतें कर माहौल खराब करने पर लगे हुए हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की साथ ही चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कोतवाली के बाहर धरना करने पर बाध्य होंगे। वहीं मौजूद रहे।
अक्षय पंवार मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी खानपुर, कार्तिक चौधरी मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी खानपुर, देवेश चौधरी मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी खानपुर, दीपक रोशवाल मंडल मंत्री बीजेपी खानपुर, विकास चौधरी मंडल महामंत्री बीजेपी खानपुर, अर्जुन सैनी मंत्री बीजेपी खानपुर आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें