रुद्रपुर/इंफो उत्तराखंड
रुद्रपुर के रहने वाले चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीएससी 2021 परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है। जिसके बाद चंद्रकांत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं चंद्रकांत के घर पर देर रात से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
चंद्रकांत बगोरिया ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता और शिक्षकों का आशीर्वाद है।
UP PCS में हासिल की पांचवीं रैंक
रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपी पीसीएस 2021 की मेरिट लिस्ट में शीर्ष पांच में जगह बनाई है। इससे पूर्व वो संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी।
इस सबके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यूपी पीसीएस में पांचवी रैंक हासिल की है। चंद्रकांत की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
Education :-
रुद्रपुर के गंगापुर रोड केसर बिहार कॉलोनी निवासी परिजनों ने बताया कि चंद्रकांत की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नानकमत्ता में हुई। उसके बाद इंटर की पढ़ाई भी वहीं से की।
साल 2014 में चंद्रकांत ने बरेली स्थित एक संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक से बीटेक किया। इस दौरान वो सिविल सर्विसेज की तैयारी करते रहे और उन्हें अब सफलता हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि वो तीन बार इंटरव्यू दे चुके थे, लेकिन लक्ष्य बना कर चलें तो सफलता जरूर मिलती है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें