उत्तराखंड

बड़ा खुलासा : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, और 5 लाख का कैश बरामद

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

डोईवाला क्षेत्र में 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को नकदी और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, इस मामले में पांच आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख से ज्यादा की नकदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो कार और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

वहीं इस घटना के मामले में थाना डोईवाला ने मु0अ0सं0 371/2022 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात 06 अभियुक्तगण के खिलाफ पंजीकृत किया गया था।

वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर तथा प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

वहीं पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से 18 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहनों व हथियार तथा 5 लाख रू0 नगद के साथ मुजफ्फरनगर तथा दिल्ली बागपत हाईवे से गिरफ्तार किया गया।

इस घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्त अभी तक फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास अभी जारी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

01- महबूब पुत्र इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला, डोईवाला, उम्र 40 वर्ष
02- मुनव्वर पुत्र नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष
03- शमीम पुत्र इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र -30 वर्ष
04- तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला, जिला शामली, उत्तर प्रदेश, उम्र 39 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार :- परीक्षा केन्द्रों पर कुलपति की अचानक दस्तक से मचा हड़कंप! नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी गयी कड़ी हिदायत

वाछिंत अभियुक्तगण –

1- रियाज मुल्ला
2- नावेद इकबाल
3-मेहरबान बावला
4-वसीम
5- तौकीर

बरामदगी:

1. 05 लाख 19 हजार 600 रूपये नगद,
2. एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस
3. कार संख्या स्विफ्ट डिजायर कार स0 : यूके-07-डीएफ-3352
4. इको स्पोर्ट कार डीएल-08-सीए-2169
5. मो0सा0 संख्या यूके-07-एफई-6062 बजाज प्लेटिना
6. स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर

नोट- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा 100000/- रू0 तथा श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा 50000/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति (New Tourism Policy) निजी निवेशकों को आकर्षित करेगी : महाराज

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिपावली का बड़ा तोहफा, बोनस के रूप में जारी किए 20 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : केदारनाथ हेलीकॉप्टर (Kedarnath helicopter crash), हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश (helicopter crash), पायलट समेत 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : दु:खद : पानी के टैंक में मिला डेढ़ साल की मासूम बच्ची का शव, निकाह की खुशियां मातम में हुई तब्दील

To Top