देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश में फेरबदल किया गया है, वहीं जन्माष्टमी के सार्वजनिक छुट्टी पहले 18 अगस्त को दी गई थी, लेकिन बाद में फेरबदल करते हुए 19 तारीख को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया है।
सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार हिन्दू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार अब 19 अगस्त को मनाया जायेगा, ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार पहले 18 अगस्त (गुरुवार) के स्थान पर फेरबदल करते हुए 19 अगस्त (शुक्रवार) को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त के स्थान पर अब 19 अगस्त, 2022 को मनाया जायेगा, वहीं उस दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें