दुःखद : खेलते खेलते पानी के टैंकर के नीचे आया बच्चा, मौत
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झबरावाला में 5 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत।सड़क किनारे खेलते हुए नन्हे बच्चे पानी के टैंकर के नीचे आ गया, हादसे में उसकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार दुपहर करीब 4 भजे की है जब शमीम उर्फ निन्ना पानी का टैंकर ट्रैक्टर मालिक के घर लेकर जा रहा था परंतु उसी दौरान झबरावाला मार्ग पर 5 वर्षीय बच्चा मोहम्मद समद ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आ गया।
जिससे आनन फानन में डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई राकेश शाह ने बताया की मृत की पहचान मोहम्मद समद (5) पुत्र गुलशेर निवासी झबरावाला के रूप में हुई है। बताया की मामले की जांच की जा रही है।
अक्रोषित मृत बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस बल ने अक्रोषित भीड़ से संभाले रखा और मामले को बेकाबू होने से बचा लिया। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया की घटना रविवार दुपहर की है जब बुल्लावाला निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने झबरवाला आया था और उनका बेटा नजदीक में ही खेलते खेलते सड़क पर आ गया और हादसे का शिकार हो गया। वहीं बच्चे के परिजनों का कहना है की ड्राइवर ने जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें