उत्तराखंड

दुःखद : खेलते खेलते पानी के टैंकर के नीचे आया बच्चा, मौत

दुःखद : खेलते खेलते पानी के टैंकर के नीचे आया बच्चा, मौत

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झबरावाला में 5 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत।सड़क किनारे खेलते हुए नन्हे बच्चे पानी के टैंकर के नीचे आ गया, हादसे में उसकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार दुपहर करीब 4 भजे की है जब शमीम उर्फ निन्ना पानी का टैंकर ट्रैक्टर मालिक के घर लेकर जा रहा था परंतु उसी दौरान झबरावाला मार्ग पर 5 वर्षीय बच्चा मोहम्मद समद ट्रैक्टर-टैंकर की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

जिससे आनन फानन में डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई राकेश शाह ने बताया की मृत की पहचान मोहम्मद समद (5) पुत्र गुलशेर निवासी झबरावाला के रूप में हुई है। बताया की मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

अक्रोषित मृत बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस बल ने अक्रोषित भीड़ से संभाले रखा और मामले को बेकाबू होने से बचा लिया। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

ग्रामीणों ने बताया की घटना रविवार दुपहर की है जब बुल्लावाला निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने झबरवाला आया था और उनका बेटा नजदीक में ही खेलते खेलते सड़क पर आ गया और हादसे का शिकार हो गया। वहीं बच्चे के परिजनों का कहना है की ड्राइवर ने जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top