केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में पूजा करते समय सीएम धामी की एक फोटो वायरल हो गई। जिस पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में फोटो खींचना और वीडियोग्राफी करना प्रतिबंध है। फिर भी मुख्यमंत्री ने वहां फोटो खिंचाई यह बड़ी दुखद बात है।
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने कहा कि बहुत ही दुखद है, कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने गर्भ गृह के अंदर फोटो खिंचवा कर फोटो वायरल कराई है। ऐसे में यह प्रदेश के लिए बहुत ही दुखद है। क्योंकि नियम कानून सबके लिए एक समान होने चाहिए। कोई भी धार्मिक स्थल हो या उसके अंदर जब बोल्ड लगा हो कि फोटो लेना वर्जित है। तो एक सामान्य नागरिक तो फोटो ले नहीं सकता।
लेकिन मुख्यमंत्री सारे नियमों से ऊपर हैं क्या। इसका मतलब आस्था की भी मार्केटिंग की जा रही है। आस्था को भी बेचा जा रहा है। कहीं ना कहीं इसका प्रकोप सभी को झेलना पड़ेगा। जो गलतियां मुख्यमंत्री धामी या प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। उसका खामियाजा पूरा उत्तराखंड को झेलना पड़ेगा। 2013 की आपदा के बाद रूह भी कांप जाती है। उस मंजर को याद करके यह लोग गलती पर गलती कर रहे हैं।
अगर हमारे पौराणिक लोग कह गए हैं कि इसका कुछ तो लॉजिक होगा। तो आपने उसका मान सम्मान तो करना चाहिए था न। आज गर्भ गृह में मुख्यमंत्री की फोटो को देखकर बहुत दुखद एहसास हुआ।