राजनीति

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का किया शुभारंभ, निकाली रैली, देखें वीडियो.. 

रुद्रप्रयाग/इंफो उत्तराखंड 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जगह जगह मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए उत्तराखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर रुद्रप्रयाग जिले में हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

देखें वीडियो :- 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण एवं कांग्रेस विधानसभा रुद्रप्रयाग के पूर्व प्रत्याशी रहे जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग नगरपालिका वार्ड 1 व वार्ड 2 से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि हाईकमान के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों का आमजनमानस को अवगत कराया जाएगा। साथ ही कांग्रेस की रीति एवं नीतियों को समाज के हर तबके को रुबरु करवाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सपेरा बस्ती व चूना भट्टा में पुलिस की छापेमारी, 25 संदिग्ध पकड़े

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे जखोली क्षेत्र प्रमुख प्रदीप थपलियाल आदि ने संबोधित किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जिला प्रभारी वीरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, जिला संगठन महामंत्री विजयपाल जगवाण, पीसीसी सदस्य दीपा देवी आर्य, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा कैंतुरा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संतोष रावत, प्रदेश सचिव लक्ष्मण रावत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील झिकवांण, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग प्रदेश महामंत्री कुंवर लाल आर्य, जिला सचिव दीपक भंडारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ, प्रदेश सचिव रीता पुष्पवाण, महामंत्री नरेंद्र रावत, अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुंडीर जी, विकासखंड जखोली के कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिन्धवाल जिला कोषाध्यक्ष मनोहर रावत, राजकुमार, गोपी रौथाण, वार्ड नॉ 1 से वंशी लाल, गुड्डू लाल, परसादी लाल, पूर्व सभासद सुशीला देवी विनोद कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top