उत्तराखंड

बड़ी खबर : कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा पलटवार, कहा महिला सुरक्षा मामलों में अपनी सरकारों के लिए भी यही तेवर बरकरार रखें भाजपा प्रवक्ता : गरिमा दसौनी 

महिला सुरक्षा मामलों में अपनी सरकारों के लिए भी यही तेवर बरकरार रखें भाजपा प्रवक्ता -गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के रेप और हत्याकांड पर की गई प्रेस वार्ता पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पलटवार किया है। दसौनी ने कहा कि आज कोलकाता में ममता बनर्जी की सरकार है और वहां महिला सुरक्षा में चूक हुई है तो उस पर सवाल करना बिल्कुल वाजिब है परंतु भाजपा के यही राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता जहां उनकी खुद की सरकार है उन प्रदेशों में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों, गैंग रेप और निर्मम हत्याओं पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए चुप्पी साध लेते हैं जो की बहुत ही निंदनीय है।

दसौनी ने कहा कि कोलकाता की ही तर्ज पर बीते रोज उधम सिंह नगर में एक महिला नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या करके उसका शव जंगल में फेंक दिया गया उस पर भी काश भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोक प्रकट करते, हरिद्वार के बहादराबाद में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने गैंग रेप कर निर्मम हत्या कर दी भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता को उस पर भी संवेदनाओं के दो शब्द बोलने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, मंत्री गणेश जोशी ने लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

गरिमा ने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा की हाथरस, उन्नाव, कठुआ, कर्नाटक के प्रज्वल रवन्ना के कुकर्म और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ भी हुआ उसमें भी मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के नेता और उसके पुत्र पर प्रवक्ताओं की चुप्पी क्या बतलाती है? दसौनी ने कहा कि हाथरस में तो रात की अंधेरे में 3:00 बजे पीड़िता की लाश को बिना उसके माता-पिता को बताएं दाह संस्कार कर दिया गया तब यह प्रवक्ता कहां थे ?

दसौनी ने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोई पहल नहीं दिखाई और आज कोलकाता कांड में 3 दिन के अंदर ही सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक विनोद चमोली से मिले नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारी, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह। सौंपा ज्ञापन

गरिमा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को 2 साल होने को है लेकिन वीआईपी कौन था जिसे अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए मजबूर किया जा रहा था और न देने पर हत्या कर दी गई उस वीआईपी के नाम का खुलासा आज तक नहीं हुआ? यमकेश्वर की भाजपा विधायक जिसने रात के अंधेरे में वनंतरा रिजॉर्ट से साक्ष्य और सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया वह आज भी अपने पद पर बनी हुई है और खुला घूम रही है।

दसौनी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है इस पर विमर्श होना ही चाहिए परंतु यह विमर्श दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए, आरोप प्रत्यारोप या एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने से बेहतर पीड़िता को न्याय दिलाना और ऐसे विकृत मानसिकता के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करना ही समाज का दायित्व होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, मंत्री गणेश जोशी ने लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

दसौनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर, हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह सैनी, पूर्व सांसद चिन्मयानंद ,भाजपा नेता कन्हैया लाल मिश्रा, भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकीत आर्य , बी एच यू यौन उत्पीड़न कांड के अपराधी भाजपा आईटी सेल के सक्षम पटेल,भाजपा नेता पदमाराजन, रामदुलार गौर, रमेश जर्किहोली, कुलदीप सिंह सेंगर पर तो भाजपा प्रवक्ताओं के लिए तेवर कहीं दिखाई नहीं दिए और आज यह सब बरसाती मेंढको की तरह अपने बिलों से बाहर निकल आए हैं। गरिमा ने कहा कि महिला सुरक्षा का मुद्दा एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है यह कोई फुटबॉल की गेंद नहीं जिसे विपक्षियों के पाले में डालकर भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ ले।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top