देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां साइबर अपराधियों ने ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
ऐसे में ताजा मामला देहरादून के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से जुड़ा है, जहां साइबर अपराधी डीजीपी का फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगा कर लोगों को मैसेज भेज रहे है।
ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे साइबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है।
DGP अशोक कुमार ने जनता से की ये अपील :-
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगा कर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है। कृपया इसे फ्रॉड में न आएं। इस संबंध में f.i.r. कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है। कृपया इस फ्रॉड में न आएं। इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।@uttarakhandcops pic.twitter.com/GJrAcbPlL5
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) June 16, 2022


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें