- लक्सर पुलिस के द्वारा शिव चौक से बालावाली तिराहे तक किया पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर पुलिस क्षेत्र अधिकारी मनोज ठाकुर व लक्सर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है वही सभी चौकी प्रभारी व सभी कांस्टेबल व सभी होमगार्ड मौजूद रहे।
वहीं लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि 75 साल पूरे होने पर 76 वे साल के मौके पर पूरे हरिद्वार जिले में एसएसपी के आदेश पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज लक्सर पुलिस पथरी पुलिस व खानपुर पुलिस ने लक्सर शिव चौक से लेकर पैदल तिरंगा यात्रा बालावाली तिराहे तक देश के शहीदों की याद में निकाली गई है।
उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा घर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा निकालनी चाहिए।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें