लोकेशन- लक्सर हरिद्वार।
संवाददाता -जोनी चौधरी
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में किशोर की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। आज शाम को गांव के बाहर स्थित एक मकान में गड्ढे से किशोर का शव बरामद हुआ है।
17 वर्षीय मृतक किशोर का नाम कुलवीर है, जो ढाढेकी का ही निवासी है। बीती 6 फरवरी की रात को कुलवीर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।
पुलिस द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। युवक की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में दबा दिया गया था। हिरासत में लिए गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस आज ढाढेकी गांव पहुंची।
गांव के बाहर स्थित एक घेर में खुदाई करवाई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। किशोर का सड़ा गला शव गड्ढे से बरामद हो गया है। सुरक्षा के मध्यनजर खुदाई के दौरान गांव में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात किया गया था।
फिलहाल पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर के सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। किन कारणों से किशोर की हत्या की गई थी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें