घनसाली (टिहरी)/इन्फो उत्तराखंड
भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के चटोली गांव में जलती अंगीठी को कमरे रखने से अंगीठी के गैस से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। और दो बेटों की मौत से गांव में मातम पसर गया हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को जो टोली गांव के मकान सिंह नेगी के दोनों बेटे अनूप (16) वर्ष और आशीष (18) एक ही कमरे में सो रखे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने अपने कमरे में अंगीठी जलाकर दरवाजा बंद कर दिया और सो गए।
जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सो रखे थे। सुबह जब उनके पिता बेटों को जगाने गए, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। वहां देखा तो दोनों बेटे बेसुध अवस्था में पड़े हुए थे।
यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। और उन्होंने घटना की जानकारी घर के अन्य लोगों और गांव वालों को दे दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें