दीपम सेठ ने संभाला उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का कार्यभार
शेरवुड नैनीताल के छात्र और BITS पिलानी के पूर्व छात्र हैं सेठ, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
देहरादून। दीपम सेठ ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार ग्रहण किया। शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में जन्मे सेठ ने शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से स्कूली शिक्षा पूरी की और BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उनके पास ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स और आईआईटी रुड़की से पीएचडी की डिग्री भी है।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी सेठ ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और ज्योतिबा फुले नगर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो में प्रोजेक्ट मैनेजर और आईटीबीपी में लद्दाख फ्रंटियर के आईजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
सेठ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें राष्ट्रपति का पुलिस पदक, यूएन मेडल और डीजी इंसिग्निया शामिल हैं। उन्होंने कानून-व्यवस्था, साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश, और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है।
नए पुलिस प्रमुख ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और पुलिसिंग को पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें