*डोईवाला : वन गुर्जरों के डेरो को हटाने को मुहिम शुरू*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला रेंज के जंगलों में कई दशकों से निवासी कर रहे अवैध वन गुर्जरों को हटाने की मुहिम लच्छीवाला वन विभाग ने शुरू कर दी।
वन भूमि में अवैध रूप से निवास कर रहे वन गुर्जरों को चिन्हित कर वन विभाग ने पहले इन्हे भूमि खाली करने के नोटिस दिए थे, जिसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में अवैध डेरों को तोड़ने की कारवाई की।
शनिवार को लच्छीवाला वन क्षेत्र के मणिमाई के जंगलों में रह रहे 3 गुर्जरों के परिवार के 5 डेरे पर कारवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने इनके अवैध डेरों को तोड़ दिया।
वही जंगलों में परमिट धारी वन गुज्जरों ने वन विभाग की कारवाई का समर्थन करते हुए ऐसे गुर्जरों पर कारवाई को सही बताया जिन्हे पूर्व में ही अन्यत्र वन भूमि के पट्टे और परमिट आवंटित हैं।
रेंज के डिप्टी रेंजर कन्हैया लाल ने कहा की शासन और कोर्ट के आदेश के बाद अब वन विभाग सरकारी जंगलों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अवैध रूप से निवास कर रहे वन गुर्जरों को हटाने को कारवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें