हिल न्यूज़

बड़ी खबर : जंगलों में कई दशकों से निवासी कर रहे अवैध वन गुर्जरों के डेरो को हटाने की मुहिम शुरू

*डोईवाला : वन गुर्जरों के डेरो को हटाने को मुहिम शुरू*

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला रेंज के जंगलों में कई दशकों से निवासी कर रहे अवैध वन गुर्जरों को हटाने की मुहिम लच्छीवाला वन विभाग ने शुरू कर दी।

वन भूमि में अवैध रूप से निवास कर रहे वन गुर्जरों को चिन्हित कर वन विभाग ने पहले इन्हे भूमि खाली करने के नोटिस दिए थे, जिसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में अवैध डेरों को तोड़ने की कारवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ता शहरीकरण, भवन निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का पालन जरूरी : तिवारी

शनिवार को लच्छीवाला वन क्षेत्र के मणिमाई के जंगलों में रह रहे 3 गुर्जरों के परिवार के 5 डेरे पर कारवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने इनके अवैध डेरों को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ BIS कॉर्नर, 10 विभागों में छात्र चैप्टर

वही जंगलों में परमिट धारी वन गुज्जरों ने वन विभाग की कारवाई का समर्थन करते हुए ऐसे गुर्जरों पर कारवाई को सही बताया जिन्हे पूर्व में ही अन्यत्र वन भूमि के पट्टे और परमिट आवंटित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराई जांच।

रेंज के डिप्टी रेंजर कन्हैया लाल ने कहा की शासन और कोर्ट के आदेश के बाद अब वन विभाग सरकारी जंगलों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अवैध रूप से निवास कर रहे वन गुर्जरों को हटाने को कारवाई की जा रही है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top