देहरादून/इंफो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है, वहीं इस कैबिनेट बैठक में 18 मुख्य बिंदु आए जिन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
देखें मुख्य बिंदु :-
आवास विभाग में बिल्डिंग बायलॉज 500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के लिए एकल आवासीय भवन बनने है, किसी भी एक के अनुसार भवन बना सकता है केंद्र या राज्य में से किसी एक नियम क़ो अपना सकता है।
वित्त विभाग ने GST के बिल क़ो प्रमोट करने के लिए नई योजना बिल लाओ इनाम पाओ।
शहरी विकास विभाग में अकॉटिंग मेनूयल क़ो अपनाया गया।
खाद्य विभाग की नियमावली में संसोधन।
माध्यमिक विभाग में प्रिंसिपल के पदों क़ो 50 प्रतिशत प्रमोशन के तहत भरे जाए, 50 प्रतिशत पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे।
लोक सेवा आयोग में 10 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे यें पद अनुसेवक के है।
बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत काम हो रहें है एजेंसी ही काम करेंगी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें