उत्तराखंड

उत्तराखंड की बोलियां और नाट्य कला है अमूल्य धरोहर : मदन डुकलान

  • उत्तराखंड की बोलियां और नाट्य कला है अमूल्य धरोहर
देहरादून। गढ़वाली लेखक और अभिनेता मदन डुकलान ने कहा कि उत्तराखंड की बोलियाँ और नाट्य कला वो अमूल्य धरोहर हैं, जो उसकी सांस्कृतिक परंपराओं और लोकजीवन की सजीव गूँज बनकर हर पीढ़ी तक पहुँचती हैं।
वह आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड की बोलियों  और नाट्य कला विषय पर कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मदन डुकलान ने छात्र छात्राओं को उत्तराखंड की प्रमुख बोलियों — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी — के इतिहास, उत्पत्ति और विकास से अवगत कराया। अपने समृद्ध अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने उन साहित्यकारों और रचनाकारों के योगदान को भी उजागर किया, जिन्होंने इन बोलियों में साहित्य और कला की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया है।
डुकलान ने उत्तराखंड की विभिन्न नाट्य विधाओं और उनके वर्तमान स्वरूप पर रोचक उदाहरणों के साथ प्रकाश डाला, और छात्र छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करने तथा उसे समझने और संजोने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला की शुरुआत पारंपरिक गीत “दैणा हुइयाँ खोलि का गणेशा हे” से हुई, जिसने श्रोताओं को तुरंत ही उत्तराखंड की लोकधुनों और सांस्कृतिक परिवेश का। एहसास कराया। इसके बाद बी.बी.ए. के श्रेयांश नवानी, वरदान खंडूरी, विकास जोशी और आदित्य जोशी ने गढ़वाली लोकगीतों की मधुर और मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें लोकप्रिय लोकगीत “बेडू पाको बारा मासा” भी शामिल था। उनकी प्रस्तुति ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा को जीवंत कर, हर श्रोता के दिल को छू लिया।
कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर रीजनल स्ट्डीज और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के एचओडी डा. नवनीत रावत, सेंटर फॉर रीजनल स्टडीज के कोआर्डिनेटर डा. गिरीश लखेड़ा , अभिनेता और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नवनीत गैरोला के साथ डा. अरविंद मोहन, डा. रत्नाकर मिश्रा, डा. नीरज शर्मा,डा. संजय तनेजा, डा. पवन कुमार अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top