Share
Tweet
Share
Email
Comments
देहरादून/इंफो उत्तराखंड
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज थोड़ी देर पहले डोईवाला के माजरी ग्रांट के समीप एक लाल रंग की पजेरो में अचानक से आग लग गई। जिससे आसपास के लोग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से एक लाल रंग की पजेरो कार हरिद्वार के लिए जा ही रही थी तभी डोईवाला के माजरी ग्रांट के समीप कार में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जल गई।
हालांकि गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग आग लगने से पहले बाहर निकल गए।
लाल थप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि वाहन में गाजियाबाद निवासी दिनेश चौधरी, ग्रेटर नोएडा निवासी प्रवीण के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी वाहन में सवार था जो कि आग लगने से पूर्व वाहन से उतर चुके थे। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण गाड़ी के एसी (AC) में तकनीकी दिक्कत के चलते शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे गाड़ी में आग लग गई।
Related Items:Doiwala-ke-pass-ek-car-mein-lagi-Aag
