देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
करीब एक वर्ष से फरार चल रही जमीन सम्बन्धी धोखाधडी करने वाली 15,000/- रु0 की ईनामी अभियुक्ता को प्रेमनगर पुलिस ने 02 तारीख को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि करीब 01 साल से फरार चल रही महिला पर देहरादून पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर अभियुक्ता की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रेमनगर पुलिस ने अभियुक्ता को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया है।
🔸गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण
🔹 बाला कोटनाला पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट न0-1, टावर न0-05, सेक्टर 110 नोएडा उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष
🔸पुलिस टीम
🔹प्रभारी निरीक्षक- प्रदीप सिंह बिष्ट
🔹 व0उ0नि0- प्रवीण पुण्डीर
🔹उ0नि0- सन्दीप पंवार
🔹म0उ0नि0- निधि डबराल
🔹कानि0- 1602 नितिन कुमार
🔹 कानि0- किरन एसओजी देहरादून
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें